अम्बिकापुर/ 22 सितंबर को पुरे देश भर में धूमधाम से अग्रसेन जयंती मनाया जायेगा. वहीं अंबिकापुर में भी अग्रसेन जयंती की धूम देखें को मिल रही है.अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा द्वारा विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.इसी क्रम में 16 सितंबर को अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में 200 यूनिट ब्लड डोनेट का लक्ष्य रखा गया था.
इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं युवा एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि वे 31वीं बार ब्लड डोनेट कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिए है. ताकि जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके। वहीं उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी.शोभा यात्रा की शुरुआत अग्रसेन भवन से होगी वही शोभायात्रा शहर भर में भ्रमण कर पुनः अग्रसेन भवन पहुंचेगी.