छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने पत्र लिखकर अवगत कराया था…
अम्बिकापुर/ छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव द्वारा सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में स्थित ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं धार्मिक स्थल रामगढ़ को बचाने की मुहिम के तहत भारत सरकार के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन संरक्षण प्रभाग को लिखे पत्र के माध्य से विभाग द्वारा सकारात्मक पहल की गई है. बता दें कि उदयपुर ब्लॉक में स्थित रामगढ़ की पहाड़ी को उस क्षेत्र में लगातार बढ़ते जा रहे कोल खदानों से खतरा उत्पन्न हो गया. पूर्व में चल रहे कोल खदान के कारण यह पहाड़ जहां हिलता है और कई जगह चट्टानों में दरार आ चुकी है.इस स्थल के बारे में कहा जाता है कि भगवान श्रीराम वनवास के दौरान कुछ दिन यहां निवास किये थे, जहां पर काफी पुराना श्रीराम जानकी मंदिर स्थित है और पहाड़ के निचले हिस्से में विश्व की प्राचीनतम नाट्य शाला भी है। आसपास के क्षेत्र में हो रहे कोल खनन के कारण लगातार यहां उत्पन्न हो रहे स्थिति को लेकर वहां के आमजन भी चिंतिंत है।
टी.एस. सिंह देव ने लिखा था पत्र







