अम्बिकापुर/ जिले के उदयपुर क्षेत्र में लगातार वन विभाग के द्वारा अवैध लकड़ी परिवहन को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज वन विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार में हो रहे अवैध साल चिरान तस्करी मामले में कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि बीती रात्रि गस्त के दौरान उदयपुर वन विभाग टिम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक डस्टर कार मे लकड़ी की तस्करी की जा रही है. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन विभाग टीम ने उक्त कार को पकड़ कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान लग्जरी कार के अंदर 10 नग साल चिराग जप्त किया गया. उक्त चिरान के संबंध में चालक देवेंद्र साय पिता मंगल साय उम्र 28 वर्ष ग्राम सुकरी भंडार पारा निवासी से पूछताछ कर दस्तावेज मांगे मौके पर चालक के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. जप्त साल चिरान की किस्मत लगभग 20 हजार बताई जा रही है. वन विभाग ने जप्त कार को उदयपुर वन परीक्षेत्र कार्यालय गया है.

